दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : बिना ड्राइवर के बस लुढ़कर चाय की दुकान में घुसी, एक घायल - BEST BUS MOVES AHEAD WITHOUT DRIVE

बिना चालक के बस के चल देने से एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि बड़ा हादसा टल गया.

A bus without a driver rolled into a tea stall
बिना ड्राइवर के बस लुढ़कर चाय की दुकान में घुसी (प्रतीकात्मक फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 9:48 PM IST

मुंबई : एक बस के बिना ड्राइवर के लुढ़ककर चाय की दुकान में घुस जाने का मामले सामने आया है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.

घटना मुंबई के कन्नमवार नगर में शनिवार को हुई. बताया जाता है कि बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की एक बस के चाय की एक दुकान से टकरा जाने की वजह से एक राहगीर घायल हो गया.

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड के पास खड़ी थी. हालांकि बस ड्राइवर बस में हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिस कारण बस आगे बढ़ने लगी और चाय की दुकान से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब चालक अपने दिन की ड्यूटी की जानकारी के लिए बस में गया था.

कन्नमवार में बस अंधेरी के अगरकर चौक से आई थी. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान एल. चंद्ररादा राणा (20) के रूप में हुई है. दूसरी तरफ बस की टक्कर की वजह चाय की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस की आगे की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है.

घटना को लेकर घायल हुए व्यक्ति राणा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, बल्कि बस ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया. बता दें कि अभी हाल ही में एक बस में आग लग जाने पर बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था. इसमें बस ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को तुरंत बस से उतर जाने के लिए कहा था. इस पर यात्री बस से उतर गए थे. वहीं बाद में बस में लगई आग ने भयावह रूप ले लिया था.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में खड़े ट्रक से टकराई बस, दो महिलाओं समेत पांच श्रमिकों की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details