बेंगलुरु: बेंगलुरु में 17 अगस्त की रात पब से लौट रही युवती के साथ एक बाइक सवार ने रेप का प्रयास किया था. पीड़िता का शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आदुगोडी ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक एजाज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोप है कि घटना वाले दिन युवती ने कार से एजाज के ऑटो को टक्कर मारी थी.
पुलिस के मुताबिक, 17 अगस्त की रात पब में पार्टी के बाद लौट रही युवती अपनी सहेली की कार खुद चला रही थी. इसी दौरान कोरमंगला के मंगला जंक्शन के पास कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद युवती और उसकी सहेली कार रोके बिना मौके से भाग रही थीं, लेकिन ऑटो चालक ने उनका पीछा किया और फोरम मॉल जंक्शन के पास कार के साथ उन्हें रोका. बाद में उसने ऑटो रिक्शा की मरम्मत करने को कहा. युवती और उसकी सहेली जब नहीं मानी तो ऑटो चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी.