बेंगलुरु: कर्नाटक में गोविंदपुरा पुलिस ने बेंगलुरू में गांजा सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरू सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, आरोपियों के पास से 3.25 करोड़ रुपये कीमत का 318 किलो गांजा जब्त किया गया है. वहीं एक दूसरे मामले में सिंथेटिक ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी ड्रग तस्करों को सीसीबी के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा है. इसमें दो विदेशी तस्कर शामिल हैं.
शुक्रवार को बेंगलुरू में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी देते हुए बी दयानंद ने कहा कि, केरल और बेंगलुरु के मूल निवासी अच्छू और जमीर को गिरफ्तार किया है. साथ ही जमीर की पत्नी रेशमा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गांजा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से खरीदा गया था और उसे कार से बेंगलुरु लाया जा रहा था. मामले में मुख्य आरोपी अच्छू के खिलाफ केरल के विभिन्न पुलिस थानों में ड्रग सप्लाई, डकैती, हत्या के प्रयास और गुंडा एक्ट के तहत तीन बार मामले दर्ज हैं.
बी दयानंद ने बताया कि, आरोपी अच्छू कुछ दिन पहले बेंगलुरु में जमीर नामक एक स्थानीय कार चालक से मिला था. इसके बाद वह जमीर और उसकी पत्नी के साथ जुड़ गया और उन्हें गांजा बेचने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि, तीनों ने आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमावर्ती इलाकों में जाकर गांजा खरीदा.