दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मैं वही हूं, जिसने रामेश्‍वरम कैफे को उड़ाया,' बेंगलुरु पुलिस को मिला धमकी भरा लेटर - Hotel Receives Bomb Threat - HOTEL RECEIVES BOMB THREAT

Hotel Receives Bomb Threat, रामेश्‍वरम कैफे बम ब्लास्ट के बाद सीएम सिद्धारमैया को बम धमाके से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब बेंगलुरु के एक होटल को धमाके से उड़ाने की धमकी मिली है.

Threat to blow up a hotel in Bengaluru received
बेंगलुरु के एक होटल को धमाके से उड़ाने की धमकी मिली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 7:14 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित जलहल्ली पुलिस स्टेशन को एक गुमनाम पत्र मिला है. इस लेटर में एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में कहा गया है कि बेंगलुरु शहर में एचएमटी ग्राउंड के पास कदंबा गार्डेनिया होटल में एक बम लगाया गया है और विस्फोट होने वाला है.

जानकारी के मुताबिक यह पत्र सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर थाने पहुंचा. इसमें बम धमाके के साथ-साथ पुलिस को भी जमकर गालियां दी गई हैं. पत्र में लिखा है, 'मैं वही हूं जिसने रामेश्‍वरम कैफे को उड़ाया था. जिस तरह मैंने रामेश्वरम कैफे में धमाका किया था, उसी तरह मैं इस होटल में भी बम विस्फोट करूंगा.'

पुलिस ने शुरू की जांच-लेटर मिलते ही जलहल्ली पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एहतियात के तौर पर होटल के आसपास की दुकानें बंद करवा दी हैं.

सीएम सिद्धारमैया को भी मिली थी धमकी-इससे पहले मार्च में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट के मंत्रियों को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. यह मेल कथित तौर पर शाहिद खान नामक के शख्स ने भेजा था. ईमेल में कहा गया था कि रेस्तरां, मंदिर, बस या ट्रेन जैसे व्यस्त स्थानों पर धमाका होगा.

20 करोड़ रुपये की फिरौती-खान ने अधिकारियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में बम रखने की चेतावनी भी दी थी. साथ ही उसने ब्लास्ट से बचाने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये से ज्यादा) की फिरौती भी मांगी थी. गौरतलब है कि सीएम को यह मेल रामेश्‍वरम कैफे बम ब्लास्ट के बाद मिला था.

ये भी पढ़ें - सूरत में मॉल समेत 52 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details