बेमेतरा:25 मई शनिवार का दिन बेमेतरा के लिए आफत का दिन बनकर आया. गर्मी ज्यादा होने के चलते लोग सुबह देर तक सो रहे थे. घड़ी का कांटा जैसे ही 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचा एक जोरदार धमाके के साथ पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. किसी की समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या. धमाके की आवाज जिस ओर से आई थी लोग उधर दौड़ पड़े. इसी दौरान लोगों को पता चला का धमाका कहीं और नहीं बल्कि बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री में हुआ है. जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त वहां पर काफी लोग काम कर रहे थे. धमाके में फंसे और मबले में दबे लोगों को निकालने के लिए लोग मौके पर पहुंच गए. प्रशासन की टीम भी आनन फानन में मौके पर पहुंची. हादसे में एक कर्चमारी की मौत हुई है जबकी 6 लोग घायल हैं.
बोरली बारूद फैक्ट्री में धमाका: प्रशासन की ओर से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव मौके से निकाला गया है.हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि हादसे में अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मलबे के हटाने का काम ग्राउंड जीरो पर तेजी से जारी है. मलबा हटने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि हादसे में मरने वालो की संख्या कितनी है.
ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज:हादसे की सूचना मिलते ही ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एसडीए ने मोर्चा संभालते हुए मलबे को हटाने का काम शुरु कर दिया. प्रशासन की बड़ी टीम मौके पर हालात से निपटने के लिए मौजूद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि आस पास जो भी काम पर रहा होगा वो जरुर इसकी चपेट में आया होगा.
धमाके का सीसीटीवी आया सामने:बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ आसमान में धुएं की गुबार भर गई. विस्फोट की इंटेसिटी इतनी ज्यादा थी कि जिस जगह पर सीसीटीवी लगा था वो इलाक में थर्रा गया. लोग विस्फोट के बाद मदद के लिए मौके पर भाग कर पहुंचते दिखाई दिए.
घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव:धमाके की खबर मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा और दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों ने राहत और बचाव कार्य का भी जायजा लिया. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. मृतक के परिवार वालों को पांच लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 50 - 50 हजार की मदद दी जा रही है. सभी छह घायलों का इलाज रायपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा है. खाद्य मंत्री के मुताबिक अभी भी मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की बात सामने आ रही है. मलबा साफ होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
संजय चौधरी है फैक्ट्री का मालिक: प्रशासन के मुताबिक बोरली के बारूद फैक्ट्री का मालिक संजय चौधरी है. संजय मध्यप्रदेश का रहने वाला है. फैक्ट्री में कई शिफ्टों में काम होता है. एक शिफ्ट में 100 से लेकर 125 कर्मचारी काम करते हैं. हादसे में जिस कर्चमारी की मौत हुई उसका नाम सेवक राम साहू है. जबकी घायल होने वाले मजदूरों में रवि कुमार कुर्रे, नीरज यादव, चंदन कुमार, मनोहर यादव, इंद्रकुमार रघुवंशी, दिलीप ध्रुव हैं.