बेमेतरा ब्लास्ट अपडेट, बारूद फैक्ट्री में एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य शुरू, कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी - Bemetara blast update - BEMETARA BLAST UPDATE
BEMETARA BLAST UPDATE बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे में नया अपडेट सामने आ रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 05 बजे से मलबा हटाने का काम शुरू किया है. आज बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के सामने पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. ये ग्रामीण अंदर जाने वाले नेताओं और पत्रकारों का विरोध कर रहे हैं. BEMETARA GUNPOWDER FACTORY BLAST
बेमेतरा : जिला के बेरला ब्लॉक अंतर्गत बोरसी-पिरदा गांव के बारूद फैक्ट्री में आज सुबह से 7 लापता मजदूरों के परिजनों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर रेस्क्यू काम में 12 जेसीबी और चैन-मशीन लगाए गए हैं. फैक्टरी के बाहर विरोध कर रहे ग्रामीणों से विधायक ने बातचीत कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
सेना के 10 एक्पर्ट जवान पहुंचे बोरसी : एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 05 बजे से मलबा हटाने का काम शुरू किया है. वही दोबारा कोई हादसा ना हो, इसके लिए सेना के 10 टेक्निकल एक्सपर्ट जवान भी सुबह से बुलाए गए हैं, जो सुबह बोरसी पहुंचे हैं. आज घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
ग्रामीण फैक्ट्री का कर रहे विरोध :बोरसी-पिरदा गांव में ब्लास्ट के बाद आसपास के ग्रामीण फैक्ट्री के अंदर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. कई बार उनकी पुलिस वालों के साथ झूमाझटकी भी हुई है. नेताओं और पत्रकारों के अंदर जाने का भी ग्रामीणों ने विरोध किया है. राजधानी रायपुर से आए कई पत्रकारों को भी ग्रामीणों ने अंदर जाने रोका है. आज बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के सामने पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गए हैं.
विधायक ने रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा : आज सुबह से ही बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, एमपी रामकृष्ण साहू और प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. बेमेतरा विधायक दिपेश साहू ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया है. विधायक ने फैक्टरी के बाहर विरोध कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
कांग्रेस की टीम पहुंची बोरसी गांव (ETV Bharat)
कांग्रेस की जांच टीम पहुंची बोरसी गांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जांच टीम के सदस्य बोरसी पहुंचे हैं. इनमें पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल समेत अन्य कांग्रेसी शामिल हैं. उन्होंने घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों से घटना और राहत कार्य के संबंध में जानकारी ली है. कांग्रेस की टीम ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात किया. जिसके बाद कांग्रेस के जांच टीम ने रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने और पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा देने मांग की है.
बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक अंतर्गत बोरसी-पिरदा गांव के बारूद फैक्ट्री में शनिवार को धमका हुआ था. इस हादसे के बाद घायलों को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 5 घायलों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है. बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने हादसे में एक मजदूर के मौत की पुष्टि की है.