मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे खिलाड़ी, महाआर्यमन बोले मध्य प्रदेश का अपना IPL लॉन्च - MPL launched On June 15 - MPL LAUNCHED ON JUNE 15

मध्य प्रदेश के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि शनिवार को प्रदेश के ग्वालियर में स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन होगा, तो वहीं उद्घाटन के साथ ही मध्य प्रदेश की अपनी पहले प्रीमियर लीग एमपीएल यानी मध्य प्रदेश लीग की भी लॉन्चिंग इसी स्टेडियम में होने जा रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया से खास बातचीत की.

MPL LAUNCHED ON JUNE 15
महाआर्यमन सिंधिया ने बताया क्यों अलग है एमपीएल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 7:17 PM IST

ग्वालियर। आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने जा रहे मध्य प्रदेश की अपनी क्रिकेट लीग एमपीएल का उद्घाटन करने खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ रहे हैं. इनके अलावा क्रिकेट जगत में सदी के भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी इस दौरान इस टूर्नामेंट की लॉचिंग में मौजूद रहेंगे. ये बात खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व मध्य प्रदेश लीग के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बतायी है.

ईटीवी भारत ने की महाआर्यमन सिंधिया से बात (ETV Bharat)

शनिवार को होगा पहला मैच

एमपीएल में 15 जून से शुरू होने जा रहा टूर्नामेंट 9 दिनों तक चलेगा. जिसमें एमपीएल के तहत बनाई गई 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा. इस लीग का फाइनल मैच 23 जून को होगा और इसी दिन एमपीएल को अपनी पहली विजेता टीम मिलेगी. ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि 'यह बेहद खास लीग होने वाली है, क्योंकि दर्शकों के लिए यह पहली बार होगा कि जब किसी राज्य में होने वाले प्रीमियर लीग को वह सीधा अपने मोबाइल फोन और टीवी पर जिओ सिनेमा समेत कई अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए देख पाएंगे.'

ये टीमें लेंगी हिस्सा (ETV Bharat)

नये इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड के साथ एमपीएल का उद्घाटन

ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, शनिवार को ग्वालियर के नवीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन और नामकरण होने जा रहा है. साथ साथ ही एमपीएल का उद्घाटन है. ये बहुत गर्व की बात है. ये ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को कई मौके मिल रहे हैं. रोजगार, पैसा कमाने, आईपीएल टीम में खेलने का भी मौका मिल सकता है, क्योंकि हमारे स्काउट्स भी यहां आएंगे. जो उन्हें खेलते हुए देखेंगे.

प्रेस की वजह से काफी लाभ युवा खिलाड़ियों को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वर्षों से यह मांग इस क्षेत्र की जनता की रही है कि हमारा अपना टूर्नामेंट हो और अब वह सपना पूरा होने जा रहा है, तो ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे और इन खिलाड़ियों को सपोर्ट करें.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन सिंधिया ने पूरा दिया दादा का सपना, MPL की ट्राफी हुई लॉन्च, एमपी में अब क्रिकेट का नया बूम

एमपी में क्रिकेट का नया बूम, IPL की तर्ज पर शुरु होगा MPL, महाआर्यमन सिंधिया से जानें गेम प्लान

एमपीएल को हटकर बनाती है, अन्य राज्यों के क्रिकेट लीग की ये बातें

अन्य प्रदेशों के लीक से हटकर एमपीएल किस तरह अलग है. जब यह सवाल महान आर्यमन सिंधिया से किया, तो उनका कहना था कि मध्य प्रदेश लीग के एक अन्य प्रदेशों से बहुत अलग है. इस पर बहुत सोच विचारकर काम किया गया है. उन्होंने बताया एमपीएल में डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. जो की देश में किसी भी लीग में अब तक नहीं है. दूसरा मैच का सीधा प्रसारण जिओ टीवी के माध्यम से लाइव स्ट्रीम में देखा जा सकेगा. जिसके जरिए पूरे देशवासियों को इन खिलाड़ियों के खेलने की कला देखने को मिलेगी. यह भी सिर्फ दो या तीन लीग में जिनके पार्टनरशिप है, देखने को मिल पाती है. अब उसमें से एक लीग हमारी भी है. तीसरा इस लीग के द्वारा इन खिलाड़ियों को रोजगार और स्कॉलरशिप का मौका मिलेगा, जो की अब तक किसी रिलीज में नहीं किया जा रहा. ये सभी चीडे एमपीएल को बाकी लीग से बहुत अलग करता है.

Last Updated : Jun 15, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details