कोरबा में एक साथ 24 चमगादड़ों की मौत, हीट स्ट्रोक या कोई और है वजह, कटघोरा वन विभाग की जांच शुरू - heat stroke in korba - HEAT STROKE IN KORBA
छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट स्ट्रोक का असर अब जीव जंतुओं पर पड़ रहा है. कोरबा के पाली वन क्षेत्र में 24 चमगादड़ों की मौत हो गई है. पहली नजर में वन विभाग हीट स्ट्रोक को मौत की वजह मान रहा है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी जांच के बाद कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं.
कोरबा: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है. रविवार को नौतपा खत्म हो गया उसके बाद भी यहां गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. कोरबा में कथित तौर पर गर्मी से चमगादड़ों की मौत का मामला सामने आया है. यहां के पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास 24 चमगादड़ रविवार को मृत अवस्था में मिले हैं. वन विभाग इस केस में जांच की बात कह रहा है.
वन विभाग ने दी चमगादड़ों के मौत की जानकारी: वन विभाग ने सोमवार को इस घटना की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास रविवार को 24 चमगादड़ मृत पाए गए हैं.
"रविवार को पाली वन क्षेत्र के परसदा गांव में एक तालाब के पास शव मिले.मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.शव की जांच के लिए वनकर्मी और पशु चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची.प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि स्तनधारी जीवों की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद सही कारण का पता चलेगा": कुमार निशांत , प्रभागीय वन अधिकारी, कटघोरा
छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में जरदस्त गर्मी पड़ रही है. देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. कोरबा में भी बीते दिनों टेंपरेचर 43 डिग्री के पार रहा. जिस वजह से इस तरह की घटनाओं की आशंका जताई जा रही है. इस केस में जांच के बाद ही कुछ भी खुलासा हो पाएगा.