नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो हफ्ते में दोबारा भारत दौरे पर आ रही हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. इस यात्रा में भारत और बांग्लादेश के बीच कई एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून 2024 को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगी. 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद भारत में सरकार बनने के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी.
शेख हसीना के सचिवालय ने जानकारी दी है कि हसीना बांग्लादेश के स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे ढाका हवाईअड्डे से विशेष उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत और 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया जाएगा.
उसी दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजघाट स्थित बापू की समाधि पर जाएंगी. संयोग से, पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हसीना भारत का दौरा करने वाली पहली विदेशी राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं. इससे पहले, शेख मुजीबुर रहमान की बेटी 9 जून को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत आई थीं. हालांकि इस बार वह आधिकारिक दौरे पर आ रही हैं.
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि हसीना शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ एक निजी बैठक में हिस्सा लेंगी. उस बैठक के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच कई एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर होंगे.