दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: दबंग ने आदिवासी महिला से की शर्मनाक हरकत, चेहरे पर मला मल

Woman Forced To Eat Human Excreta In Odisha: पीड़िता ने कहा कि खेत में ट्रैक्टर चलाने के विरोध में यह घटना हुई.

WOMAN FORCED TO EAT HUMAN EXCRETA
ओडिशा में दबंग ने आदिवासी महिला से की शर्मनाक हरकत (ETV Bharat Odisha)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2024, 10:33 AM IST

बलांगीर: ओडिशा के बालांगीर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर एक युवा आदिवासी महिला के साथ क्रूर एवं अमानवीय अत्याचार किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां 20 साल की एक महिला के साथ पहले मारपीट की गई और उसके बाद उसे मल खाने के लिए मजबूर किया गया. यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता ने अपने खेत में ट्रैक्टर घुसने का विरोध किया.

बता दें, यह घटना 16 नवंबर को घटित हुई. जब 30 साल के अभय बाग नाम के शख्स ने जबरदस्ती महिला के खेत में ट्रैक्टर घुसाकर फसलों को नष्ट करने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दबंग ने उसके साथ हाथापाई की और जबरदस्ती मल खाने को मजबूर किया. उसने पीड़िता के चेहरे पर भी मल को मलने का दुस्साहस किया. पीड़िता ने बंगोमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. कांटाबांजी एसडीपीओ गौरांग चरण साहू ने कहा कि एक आदिवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसके साथ गाली-गलौज की गई और उसे जबरदस्ती मानव मल खिलाया गया. हम आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

घटना से नाराज स्थानीय निवासियों ने इलाके में नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किए. आदिवासी संगठन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घटना को चार दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

पढ़ें:इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, बर्थडे के दिन ही सेल्स गर्ल की हुई दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details