बलांगीर: ओडिशा के बालांगीर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर एक युवा आदिवासी महिला के साथ क्रूर एवं अमानवीय अत्याचार किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां 20 साल की एक महिला के साथ पहले मारपीट की गई और उसके बाद उसे मल खाने के लिए मजबूर किया गया. यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता ने अपने खेत में ट्रैक्टर घुसने का विरोध किया.
बता दें, यह घटना 16 नवंबर को घटित हुई. जब 30 साल के अभय बाग नाम के शख्स ने जबरदस्ती महिला के खेत में ट्रैक्टर घुसाकर फसलों को नष्ट करने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दबंग ने उसके साथ हाथापाई की और जबरदस्ती मल खाने को मजबूर किया. उसने पीड़िता के चेहरे पर भी मल को मलने का दुस्साहस किया. पीड़िता ने बंगोमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.