तिरुवल्लुर:मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस 12578) कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस भीषण टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे से करीब 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. खबर के मुताबिक लगभग 8:30 मिनट पर पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई.
ट्रेन दुर्घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में देरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रेन दुर्घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में देरी हुई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी पैसेंजर ट्रेन जाकर टकरा गई. बागमती एक्सप्रेस के दो कोच डिरेल हुए हैं.
खबर के मुताबिक, ट्रेन 8. 27 बजे पीओएन स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवराईपेट्टई (केवीपी) पर चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई. केवीपी स्टेशन में प्रवेश करते समय, ट्रेन के चालक दल को भारी झटका लगा और दिए गए सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय, ट्रेन लूप लाइन में75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.