उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आज रामनगरी में बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड, रोशन होंगे 25 लाख दीये, 1100 अर्चक एक साथ करेंगे आरती - AYODHYA DEEPOTSAV 2024

सीएम योगी की मौजूदगी में बनेगा कीर्तिमान. मंगलवार की शाम सैकड़ों महिलाओं ने उतारी मां सरयू की भव्य आरती.

दीपोत्सव से पहले मंगलवार की शाम को महिलाओं ने की सामूहिक आरती.
दीपोत्सव से पहले मंगलवार की शाम को महिलाओं ने की सामूहिक आरती. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 9:25 AM IST

अयोध्या :रामनगरी के लोग आज ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. राम की पैड़ी के 55 घाटों पर एक साथ 25 लाख दीये रोशन होंगे. इसी के साथ सीएम योगी की मौजूदगी में 1100 साधु-संत और वेदाचार्य सरयू किनारे महाआरती भी करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए 2 नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. शाम को प्रभु श्रीराम के आगमन को लेकर भव्य तैयारी की गई है. राम मंदिर की सजावट के साथ जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. दीपोत्सव के बाद शहर में झांकियां भी निकाली जाएंगी.

मंगलवार की शाम महिलाओं ने की सरयू आरती. (Video Credit; ETV Bharat)

दीपोत्सव को लेकर इसका रिहर्सल भी किया जा चुका है. सरयू आरती समन्वयक शशिकांत दास ने बताया कि भगवान श्रीराम के अपने भवन में विराजमान होने के बाद पहला जबकि कुल मिलाकर यह आठवां दीपोत्सव है. आज शाम को 25 लाख दीये रोशन होने के साथ यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा. दीपोत्सव पर राम की नगरी को भव्यता से सजाया गया है. 200 से ज्यादा मठ-मंदिरों में भी दीप जलाए जाएंगे.

समन्वयक ने बताया कि प्रतिदिन 5100 बत्ती की आरती होती है. आज इसके साथ ही एक साथ 1100 अर्चक माता सरयू की आरती करेंगे. यह भी एक विश्व रिकॉर्ड होगा. इससे पहले इतनी संख्या में साधु-संतों ने कभी सामूहिक आरती नहीं की है. कुछ गणमान्य लोग भी इस महाआरती का हिस्सा बनेंगे. सीएम दोपहर करीब 2.20 बजे रामकथा पार्क में पहुंचेंगे. वह करीब 20 घंटे शहर में रहेंगे. अगले दिन वह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

दीपोत्सव की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो जाएगी. साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसी कड़ी की भगवान के स्वरूप भी दोपहर 2.40 पर पार्क में पहुंच जाएंगे. आरती के बाद भगवान राम का राज्यभिषेक किया जाएगा. पार्क में शाम 5.55 बजे तक कई कार्यक्रम होंगे. इसके बाद सीएम योगी सरयू आरती में हिस्सा लेने के बाद शाम को करीब 6.30 बजे दीपोत्सव कार्यकम में शामिल होने के लिए पहुंच जाएंगे.

वहीं इस आयोजन से पहले मंगलवार की शाम को सैकड़ों महिलाओं ने मां सरयू की आरती उतारी. दीपोत्सव की शुरुआत साल 2017 में की गई थी. उस दौरान 1.71 लाख दीये रोशन किए गए थे. इसी कड़ी में 2018 में 3.01 लाख दीये जले थे. 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06, 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023 में 22.23 लाख दीये जलाए गए थे. इस बार 25 लाख दीये रोशन करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें :Watch Video; दीपोत्सव से पहले स्वर्ग जैसी सजी अयोध्या, 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में मनाएंगे दीपावली

ABOUT THE AUTHOR

...view details