Ayodhya Ram Mandir हैदराबाद : रामनगरी अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. देश के कोने-कोने से लोग राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को भी फायदा पहुंच रहा है. हाल ही में अयोध्या में दर्शन के लिए आने वालों को सिंदूर और चंदन का टीका लगाने वाले एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति बच्चे से रुक कर बात करता है और टीका लगाने से दिनभर में होने वाली कमाई के बारे में पूछता है.
जब व्यक्ति बच्चे से पूछता है कि टीका लगाकर कितना पैसा कमा लेते हो. सुबह कितने बजे उठते हो. इस पर बच्चा कहता है कि वह सुबह 6 बजे उठकर टीका लगाने का काम शुरू करता है और सुबह 10 बजे तक भक्तों को सिंदूर लगाता है. वह 8 बजे तक लोगों के चंदन का टीका लगाता है. बच्चा आगे कहता है कि वह दिनभर में 1500 रुपये के आसपास कमाई कर लेता है. इस पर व्यक्ति बच्चे से कहता है कि तुम्हारी कमाई तो डॉक्टर के बराबर है. फिर बच्चा मुस्कुराते हुए कहता है कि डॉक्टर से कम समझते हो क्या.