नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वे दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को बंद करने की कोशिश कर रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस का सहारा लेकर इन योजनाओं की जांच कराने का आदेश दिलवाया है. केजरीवाल ने इसे जनता के अधिकारों पर हमला बताते हुए बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत का उदाहरण करार दिया.
केजरीवाल ने कहा कि यदि भाजपा को वोट देकर जिताते हैं तो दिल्ली के लोगों को मिल रही मुफ्त की योजनाएं ये लोग बंद कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं, तो हम दोनों योजनाओं को जरूर लागू करेंगे, इसके लिए भले ही दोबारा जेल जाना पड़े.
केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी का मकसद है कि दिल्ली में चल रही सभी जनहितकारी योजनाओं को बंद किया जाए. उन्होंने महिला सम्मान योजना पर एलजी के माध्यम से जांच के आदेश दिए हैं, जबकि इस योजना में न तो कोई पैसा लिया जा रहा है, न ही कोई रसीद दी जा रही है. यह सिर्फ बहाना है ताकि दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं रोकी जा सकें.”
बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप:केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपनी शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं दिखाई. “बीजेपी की हालत इतनी खराब हो गई है कि वे कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित से शिकायत करवा रहे हैं. यह दिखाता है कि दोनों पार्टियां मिलकर आम आदमी पार्टी को रोकने की कोशिश कर रही हैं.”
बीजेपी पर वोट खरीदने का आरोप:केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. बीजेपी के नेता दिल्ली में लोगों को पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कलयुग शायद भारत के इतिहास में कभी नहीं आया होगा. यह लोग खुलेआम कह रहे हैं कि हमें वोट दो, और चुनाव के बाद और पैसे देंगे, लेकिन इस पर कोई जांच नहीं हो रही है. दूसरी तरफ, जहां कुछ भी गलत नहीं हो रहा, वहां जांच शुरू कर दी गई है.
जनता से अपील और योजनाओं का वादा: केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को वोट देकर गलती न करें. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा. बीजेपी दिल्ली को रहने लायक नहीं छोड़ेगी. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आप हमें वोट देंगे, तो हम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू करेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसी भी हाल में इन योजनाओं को बंद नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि “मैं देखता हूं कि बीजेपी और कांग्रेस किस तरह से हमें रोकते हैं. अगर मुझे दोबारा जेल भी भेजा गया, तो भी मैं इन योजनाओं को लागू करूंगा. दिल्ली की जनता के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है, और मैं किसी भी दबाव में नहीं आऊंगा.”
चुनावी माहौल गर्माया:दिल्ली में चुनावी माहौल अब पूरी तरह गरमा गया है. आम आदमी पार्टी ने जहां जनहितकारी योजनाओं को लागू करने का वादा किया है, वहीं, बीजेपी के मेनिफेस्टो और उनकी रणनीतियों ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है. जनता के लिए अब यह तय करना होगा कि वे किसके साथ खड़ी हैं. जनहित की योजनाओं को जारी रखने वाली सरकार के साथ या उन पार्टियों के साथ जो इन योजनाओं को रोकने की कोशिश कर रही है.