दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'माझी लड़की बहन योजना' में भाइयों की तस्वीर लगाकर ठगी का प्रयास, जल्द होगी कार्रवाई - Majhi Ladki Bahin Yojana - MAJHI LADKI BAHIN YOJANA

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सरकार ने महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' योजना की शुरुआत की थी. अब इस योजना को लेकर गड़बड़ी की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिले के कुछ और पुरुषों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सत्यापन के दौरान यह बात सामने आने के बाद इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया.

MAJHI LADKI BAHIN YOJANA
ख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं (फाइल) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 8:23 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में महायुति सरकार की बहुचर्चित 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कुछ युवकों के इस योजना के तहत आवेदन करने की बात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ तालुका से 12 भाइयों ने महिला की तस्वीर लगाकर आवेदन दिया है. वहीं खबर है कि, जिले के कुछ और पुरुषों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सत्यापन के दौरान यह बात सामने आने के बाद इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया.

यह घटना महिला एवं बाल कल्याण विभाग के ध्यान में लाए जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. इसलिए इस योजना में चल रही गड़बड़ी एक बार फिर सामने आ गई है. पात्र महिलाओं को 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने योजना को 30 सितंबर तक बढ़ दिया है.

संभाजीनगर जिले के कन्नड़ तालुका में इस योजना के तहत अब तक 92 हजार 98 आवेदन दिए गए हैं. 30 अगस्त को उस आवेदन का सत्यापन करने के बाद गड़बड़ी सामने आई. इसमें 12 'भाईयों' ने अपने-अपने नाम से संबंधित पोर्टल पर आवेदन दाखिल किए. उन्होंने इसके लिए अपने नाम से आधार कार्ड अपलोड किया और अपने नाम से गारंटी फॉर्म भी भरा. लेकिन पोर्टल पर उनकी जगह दूसरी महिलाओं के फोटो अपलोड कर दिए गए. जब इसकी पुष्टि हुई तो हड़कंप मच गया.

इस विषय पर महिला बाल कल्याण अधिकारी रेशमा चिमांद्रे ने बताया कि, इस घोटाले के संबंध में तत्काल रिपोर्ट सौंप दी गई है. माझी लड़की बहन योजना को राज्य में अच्छा रिसपांस मिला है. कई महिलाएं अभी भी आवेदन करने के लिए कतार में खड़ी नजर आ रही हैं. कई महिलाओं ने पहली किस्त जमा करने के बाद योजना पर विश्वास किया और फिर आवेदन करना शुरू कर दिया. महिलाओं के आवेदन की जांच करते समय यह बात सामने आई है कि पुरुषों ने भी इस योजना में आवेदन किया है.

कन्नड़ तालुक में हुई घटना के बाद इसकी और बारीकी से जांच शुरू की जा रही है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए की थी. हालांकि, इस योजना के विरोधियों ने इसे गलत तरीके से पेश भी किया. इस योजना से जुड़े घोटाले पर अपनी बात रखते हुए शिंदे गुट शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि, सरकार कन्नड़ तालुका में सामने आई इस तरह की घटना को गंभीरता से लेगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें:'लड़की बहिन योजना' के बाद 'लड़का भाऊ योजना' का ऐलान, विपक्ष का सवाल, पैसा कहां से लाएगी सरकार?

ABOUT THE AUTHOR

...view details