छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में महायुति सरकार की बहुचर्चित 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कुछ युवकों के इस योजना के तहत आवेदन करने की बात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ तालुका से 12 भाइयों ने महिला की तस्वीर लगाकर आवेदन दिया है. वहीं खबर है कि, जिले के कुछ और पुरुषों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सत्यापन के दौरान यह बात सामने आने के बाद इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया.
यह घटना महिला एवं बाल कल्याण विभाग के ध्यान में लाए जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है. इसलिए इस योजना में चल रही गड़बड़ी एक बार फिर सामने आ गई है. पात्र महिलाओं को 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना' का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने योजना को 30 सितंबर तक बढ़ दिया है.
संभाजीनगर जिले के कन्नड़ तालुका में इस योजना के तहत अब तक 92 हजार 98 आवेदन दिए गए हैं. 30 अगस्त को उस आवेदन का सत्यापन करने के बाद गड़बड़ी सामने आई. इसमें 12 'भाईयों' ने अपने-अपने नाम से संबंधित पोर्टल पर आवेदन दाखिल किए. उन्होंने इसके लिए अपने नाम से आधार कार्ड अपलोड किया और अपने नाम से गारंटी फॉर्म भी भरा. लेकिन पोर्टल पर उनकी जगह दूसरी महिलाओं के फोटो अपलोड कर दिए गए. जब इसकी पुष्टि हुई तो हड़कंप मच गया.