जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि आर्टिकल 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी.
उन्होंने कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही. ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया. 2014 से 2024 का ये कालखंड, जब जम्मू-कश्मीर और भारत का इतिहास लिखा जाएगा, जम्मू-कश्मीर को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ये 10 साल जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और विकास के रहे हैं, सुशासन के रहे हैं. इस 10 साल में ये राज्य मैक्सिमम टेररिज्म से, मैक्सिमम टूरिज्म की ओर शिफ्ट हुआ है. इससे पहले शाह ने कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए. पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक... ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया. क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, महासचिव तरुण चुघ, चुनाव प्रभारी राम माधव के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना भी मौजूद थे.
जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें
- आतंकवाद का पूरा सफाया करके जम्मू कश्मीर को विकास और प्रगति में अग्रणी बनाएंगे.
- हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को मां सम्मान योजना के तहत हर साल 18000 रुपये देंगे.
- महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज के विषय पर सहायता
- उज्जवला लाभार्थियों को हर वर्ष 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा
- पीपीएनडीआरवाई के तहत 5 लाख रोजगार मिलेगा
- प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के स्टूडेंट को यातायात संबंधी भत्ते के रूप में 3 हजार रुपये सालाना मिलेंगे
- जेकेपीएससी-यूपीएससी जैसे एग्जाम के लिए 2 सालों के लिए 10 हजार रुपये की कोचिंग फीस दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्रों तक यातायात संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क देंगे.
- हायर क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप दिए जाएंगे.
- जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जम्मू में क्षेत्रीय विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा.
- जम्मू, डल झील, और कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा.
- नए उद्योग लगाए जाएंगे, इनसे रोजगार पैदा होगा.
- मौजूदा व्यवसायों और छोटे बिजनेसमैन को समर्थन देने के लिए निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे
बता दें, शाह का दौरा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के लिए ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है, जब पार्टी विधानसभा चुनावों से पहले बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रही है. कई नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और उनमें से कुछ टिकट न मिलने के बाद भगवा पार्टी छोड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह दोपहर बाद जम्मू पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. बाद में शाम को वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे.
जम्मू जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं, जो भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. 2014 के चुनावों में पार्टी ने इनमें से नौ सीटें जीती थीं, जिससे उसकी कुल संख्या 25 हो गई थी. जम्मू से अभियान की शुरुआत करने वाले शाह का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उनके कल्याण और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त करना है. वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे से पहले जम्मू और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चन्नी इलाके में एक होटल में भाजपा द्वारा बनाए गए मीडिया सेंटर समेत दो जगहों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पालोरा टॉप में शाह की रैली के लिए सुरक्षा उपायों सहित तैयारियां अंतिम दौर में हैं. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाए गए हैं और इलाके में निगरानी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर राम माधव बोले- भाजपा बनाएगी सरकार - Ram Madhav JK Polls