दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय में असम के तीन युवकों को जिंदा जलाया, जली हुई कार से बरामद हुए शव - Assam Youths Death - ASSAM YOUTHS DEATH

Assam Youths Burnt To Death: मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को जिंदा जला दिया. असम के रहने वाले तीनों युवकों के शव एक जली हुई कार से बरामद किए गए हैं.

Assam Youths Burnt To Death
असम के तीन युवकों को जिंदा जलाया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:33 PM IST

गोवालपारा (असम):मेघालय में असम के तीन युवकों को कथित तौर पर जलाकर मार डालने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयावह घटना बुधवार को मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में हुई. असम के गोवालपारा जिले के रहने वाले तीन युवकों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने जिंदा जला दिया.

बताया गया है कि तीनों युवक मंगलवार को स्विफ्ट डिजायर कार से मेघालय गए थे. बुधवार सुबह रोंगजेंग थाना क्षेत्र के वागाची में उनके शव एक जली हुई कार के साथ बरामद किए गए. सूत्रों ने बताया कि दो युवकों के शव की पहचान गोवालपारा निवासी जमीर अली और नूर मोहम्मद अली के रूप में की गई है. तीन युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने जले हुए शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें गोवालपारा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस टीम शवों को लेकर वापस असम आ रही है. हालांकि, घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई. युवकों की मौत के पीछे कौन है. वहीं, इस घटना के बाद गोवालपारा के लोग सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें-असम राइफल्स के वाहन पर संदिग्ध उल्फा (आई) का हमला

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details