गोवालपारा (असम):मेघालय में असम के तीन युवकों को कथित तौर पर जलाकर मार डालने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयावह घटना बुधवार को मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में हुई. असम के गोवालपारा जिले के रहने वाले तीन युवकों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने जिंदा जला दिया.
बताया गया है कि तीनों युवक मंगलवार को स्विफ्ट डिजायर कार से मेघालय गए थे. बुधवार सुबह रोंगजेंग थाना क्षेत्र के वागाची में उनके शव एक जली हुई कार के साथ बरामद किए गए. सूत्रों ने बताया कि दो युवकों के शव की पहचान गोवालपारा निवासी जमीर अली और नूर मोहम्मद अली के रूप में की गई है. तीन युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.