गुवाहाटी: असम के ढिंग गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत की खबर सामने आई है. असम पुलिस आज शनिवार सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले जा रही थी. उसी समय आरोपी ने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने काफी खोजबीन की. तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसके शव को बरामद किया.
पुलिस ने जानकारी दी कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी इस्लाम ने शनिवार तड़के 4 बजे के करीब पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. उसने तालाब में छलांग लगाई. तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया, करीब दो घंटे के बाद तालाब से उसके शव को बरामद किया गया. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. इसकी पहचान तीसरे आरोपी के तौर पर की गई थी. वहीं, अन्य दो आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.
बता दें, ढिंग में गुरुवार शाम को 14 वर्षीय नाबालिग ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी, उसी समय मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया और कथित तौर पर रेप किया. इसके बाद तीनों आरोपी उसे तालाब के पास अचेत अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गए. किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सीएम ने दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश
गैंगरेप की घटना ने जैसे ही तूल पकड़ा, वैसे ही राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए.सीएम ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ढिंग में हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है. हम किसी को नहीं बख्शेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को घटनास्थल पर जाने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है."
पढ़ें:कथित गैंग रेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग, CM हिमंत ने दिए कार्रवाई के आदेश, एक गिरफ्तार - Protest Against Gang Rape