दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम पुलिस ने अपहरण के 8 दिन बाद तीन लोगों को बचाया, पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले - Assam Police

Assam Police rescued 3 Abducted Men: असम पुलिस और अरुणाचल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल से आठ दिन पहले अगवा किए गए तीन लोगों को बचाया गया. अपराधियों के एक गिरोह द्वारा तीनों को काम का लालच देकर असम लाया था.

Assam Police rescued 3 Abducted Men
असम पुलिस के अधिकारी (File Photo - ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 7:38 PM IST

धेमाजी (असम): पश्चिम बंगाल से आठ दिन पहले अगवा किए गए तीन लोगों को बचा लिया गया है. असम पुलिस और अरुणाचल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीड़ितों को बचाया गया, जिन्हें अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाके में रखा गया था. सफल ऑपरेशन के बाद तीनों पीड़ितों को असम के धेमाजी जिले में सिलापाथर थाने ला गया.

असम और अरुणाचल पुलिस के संयुक्त अभियान में लोगों को छुड़ाने के बाद पश्चिम बंगाल में पीड़ित परिवारों से संपर्क किया गया. बचाए गए लोगों के परिवार के सदस्य पश्चिम बंगाल से असम पहुंच चुके हैं. सिलापाथर थाने में मिलने के बाद पीड़ित और परिवार के सदस्य भावुक हो गए. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाए गए लोगों की पहचान जदुनाथ मोदक, शेख अब्दुल रहमान और शेख हन्नान के रूप में हुई है. ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, अपराधियों के एक गिरोह द्वारा तीनों को काम का लालच देकर असम लाया था. इसके बाद अपहरण कर तीनों को अरुणाचल प्रदेश ले जाया गया. तीनों पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रहने वाले हैं. पीड़ितों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर हिरासत में ले लिया. तीनों लोगों का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से संपर्क किया.

पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए भारी फिरौती मांगी. पीड़ित परिवार ने असम पुलिस के महानिदेशक जीपी सिंह को अपहरण की जानकारी दी और उनसे मदद मांगी. इसके बाद पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में छापेमारी की और अपहरणकर्ताओं को सफलतापूर्वक छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें-असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ बनेंगे कानून, सीएम हिमंत सरमा की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details