गुवाहाटी:असम कांग्रेस ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में पार्टी ने चुनाव आयोग को एक लैटर भी लिखा है. जानकारी के मुताबिक असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने पत्र में उल्लेख किया है कि 18 मार्च, 2024 को मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि यदि वह चाहें तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
ईसीआई को लिखे पत्र में एपीसीसी प्रमुख भूपेन बोरा ने लिखा कि पूरे सम्मान के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आदर्श आचार संहिता 6-3-2024 की शाम से लागू हो गई है और सभी राजनीतिक दल और उसके सदस्य इसके लिए बाध्य है और इसका पालन करें.
ईसीआई को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि, 'सर, असम के मुख्यमंत्री ने 18 मार्च, 2024 को मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि यदि वह चाहें तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने आगे टिप्पणी की हैं कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने पर भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और इसलिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का कोई मतलब नहीं है. असम के मुख्यमंत्री के उक्त बयान को व्यापक प्रचार मिला और इससे आम मतदाताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है.