गुवाहाटी : असम में 13 नवंबर को पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद अब गोमांस की भी प्रचार अभियान में एंट्री हो गई है. भाजपा पर आरोप लग रहे हैं कि भगवा पार्टी ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले असम में एक खास समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए बीफ पार्टी का आयोजन किया है.
बता दें, भाजपा ने कई राज्यों में गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था और कई अन्य राज्यों में भी प्रतिबंध लागू करने का वादा किया था.
धुबरी से लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन ने कहा है कि भाजपा ने नगांव जिले की सामगुरी विधानसभा सीट के अंतर्गत तेरो मील इलाके में गोमांस पार्टी का आयोजन किया. हुसैन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा जो बार-बार कहते रहे हैं कि भाजपा को मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है, उन्होंने हाल ही में निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के लिए गोमांस के साथ पार्टी का आयोजन किया है."
हुसैन ने यह भी दावा किया कि उनके पास यह साबित करने के लिए तस्वीरें हैं कि उस खास स्थान पर गोमांस पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका आयोजन हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा ने किया था.
मैं सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे दूंगा...
उन्होंने कहा, "असम के मुख्यमंत्री ने पहले भी बार-बार कहा है कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को 'बच्चे पैदा करने वाली मशीन' भी कहा है. लेकिन अब उन्हें मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के लिए बीफ पार्टी आयोजित करनी पड़ रही है." कांग्रेस सांसद ने आरएसएस को आरोपों की जांच करने की चुनौती दी. हुसैन ने कहा, "अगर आरोप गलत साबित हुए तो मैं सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे दूंगा."