दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'काम की राजनीति करें, आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई है', ...केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार - NARENDRA MODI RALLY IN DELHI

दिल्ली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर कसा था तंज़

केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार
केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली दौरे और उनके भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट केवल दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों को गालियां देने में लगाए. केजरीवाल ने इसे केंद्र सरकार की "काम की कमी" का परिणाम बताया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा आम आदमी पार्टी में नहीं बल्कि भाजपा में आई है. पहली आपदा भाजपा के पास सीएम का चेहरा नहीं है, दूसरी आपदा भाजपा के पास नेरेटिव नहीं होने से पता ही नहीं है चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है, और तीसरी आपदा भाजपा के पास कोई भी एजेंडा नहीं है. इस चुनाव के लिए तो तीन आपदा भाजपा के अंदर आई हुई है. वहीं, एक आपदा दिल्ली में अपराध की भी आई हुई है.

केजरीवाल ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर चुना और पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर और सड़क जैसे क्षेत्रों में असाधारण काम किए. उन्होंने कहा, "हमने 22,000 नए क्लासरूम बनाए, तीन नई यूनिवर्सिटी और 11 वोकेशनल कॉलेज स्थापित किए. दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, उसे गिनाने में मुझे कई घंटे लगेंगे." इसके विपरीत, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति काम करता है, उसे गालियां देने की जरूरत नहीं होती. गालियां वही देता है जो काम नहीं करता."

झुग्गीवासियों के लिए मकान का वादा बना धोखा: केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के 2020 के वादों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा किया था, लेकिन 15 लाख मकानों की जरूरत के मुकाबले केवल 4,700 मकान ही बनाए गए. उन्होंने कहा, "यह 5 साल का नहीं, बल्कि 200 साल का प्रोग्राम लगता है. अगर इसी रफ्तार से मकान बनते रहे, तो अगले 200 साल में भी सभी को मकान नहीं मिल पाएंगे." केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया गया. यह सरकार झुग्गियों को उजाड़ने में लगी है. 2030 तक दिल्ली की सभी झुग्गियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन मकान नहीं मिलेंगे.''

शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भाजपा पर हमला: केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 10 साल में तीन कॉलेज की नींव रखी, तब दिल्ली सरकार ने 22,000 क्लासरूम बना दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर उनके पास पर्याप्त धन है, तो दिल्ली में 30 यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बनाई. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है. हम केवल शिलान्यास और घोषणाएं करने में विश्वास नहीं रखते."

बीजेपी का एजेंडा और चुनावी रणनीति:केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके पास चेहरा, मुद्दा और एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, "बीजेपी की रणनीति केवल गालियां देने और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की है." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने लिए 2,700 करोड़ रुपए का घर और 8,400 करोड़ रुपए का हवाई जहाज बनवाया, लेकिन दिल्ली के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.

पूर्वांचल समाज के लिए AAP का काम:केजरीवाल ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 2014 से पहले उनकी स्थिति नरक जैसी थी. उन्होंने कहा, "AAP सरकार ने सड़कों, गलियों, अस्पतालों और स्कूलों के माध्यम से उन्हें सम्मानजनक जीवन दिया." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2019 में 40 लाख कच्ची कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने का वादा किया था, लेकिन 5 साल में केवल 25,000 रजिस्ट्रियां ही की गई हैं.

कानून व्यवस्था पर भी भाजपा को घेरा:दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि व्यापारी और आम नागरिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह खरीद-फरोख्त की राजनीति से समय निकालें, तो दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान दें.

AAP का एजेंडा: जनता का भला:केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र मकसद दिल्ली के लोगों का भला करना है. उन्होंने कहा, "हम केंद्र या किसी भी राज्य की अच्छी योजनाओं को अपनाने में हिचकिचाते नहीं हैं, लेकिन बीजेपी केवल गालियों और नकारात्मक राजनीति पर ध्यान देती है. उन्होंने आयुष्मान योजना पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि दिल्ली सरकार हर नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है, चाहे उसके पास संपत्ति हो या नहीं.

AAP की सरकार को बताया था "आपदा" सरकार: बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए इस आपदा से मुक्ति पाना जरूरी है. आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. केंद्र सरकार की योजनाओं को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे, इसका नुकसान प्रदेश वासियों को उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. PM मोदी ने झुग्गीवालों को सौंपी फ्लैट्स की चाबी, लाभार्थियों ने कहा- 'प्रधानमंत्री ने हमारा सपना पूरा किया'
  2. लाइव दिल्ली रैली में PM नरेंद्र मोदी ने आप सरकार को "आपदा" सरकार बताकर केजरीवाल पर कसा तंज़
  3. AAP का BJP पर वोट काटने का अभियान चलाने का आरोप, संजय सिंह ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details