नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली दौरे और उनके भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट केवल दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों को गालियां देने में लगाए. केजरीवाल ने इसे केंद्र सरकार की "काम की कमी" का परिणाम बताया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा आम आदमी पार्टी में नहीं बल्कि भाजपा में आई है. पहली आपदा भाजपा के पास सीएम का चेहरा नहीं है, दूसरी आपदा भाजपा के पास नेरेटिव नहीं होने से पता ही नहीं है चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है, और तीसरी आपदा भाजपा के पास कोई भी एजेंडा नहीं है. इस चुनाव के लिए तो तीन आपदा भाजपा के अंदर आई हुई है. वहीं, एक आपदा दिल्ली में अपराध की भी आई हुई है.
केजरीवाल ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर चुना और पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर और सड़क जैसे क्षेत्रों में असाधारण काम किए. उन्होंने कहा, "हमने 22,000 नए क्लासरूम बनाए, तीन नई यूनिवर्सिटी और 11 वोकेशनल कॉलेज स्थापित किए. दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, उसे गिनाने में मुझे कई घंटे लगेंगे." इसके विपरीत, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति काम करता है, उसे गालियां देने की जरूरत नहीं होती. गालियां वही देता है जो काम नहीं करता."
झुग्गीवासियों के लिए मकान का वादा बना धोखा: केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के 2020 के वादों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा किया था, लेकिन 15 लाख मकानों की जरूरत के मुकाबले केवल 4,700 मकान ही बनाए गए. उन्होंने कहा, "यह 5 साल का नहीं, बल्कि 200 साल का प्रोग्राम लगता है. अगर इसी रफ्तार से मकान बनते रहे, तो अगले 200 साल में भी सभी को मकान नहीं मिल पाएंगे." केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों में 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया गया. यह सरकार झुग्गियों को उजाड़ने में लगी है. 2030 तक दिल्ली की सभी झुग्गियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन मकान नहीं मिलेंगे.''
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भाजपा पर हमला: केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 10 साल में तीन कॉलेज की नींव रखी, तब दिल्ली सरकार ने 22,000 क्लासरूम बना दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर उनके पास पर्याप्त धन है, तो दिल्ली में 30 यूनिवर्सिटी क्यों नहीं बनाई. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है. हम केवल शिलान्यास और घोषणाएं करने में विश्वास नहीं रखते."