वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की बढ़ रही संख्या के बीच दूरदराज से आने वाले भक्त कुछ ना कुछ विशेष बाबा के दरबार में प्रस्तुत करते रहते हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आए संगीत दलों ने अपनी प्रस्तुतियां यहां दी थीं. जिसने सभी श्रद्धालुओं को रोमांचित किया था. गुरुवार को केरल से 15 सदस्य विशेष दल वाराणसी पहुंचा. दल में शामिल कलाकारों ने अपने पंच वाद्य यंत्रों के जरिए बाबा विश्वनाथ धाम में अद्भुत प्रस्तुति दी.
श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें केरला से दर्शन करने के लिए आए 15 सदस्यीय दल ने भगवान श्री विश्वेश्वर को अति प्रिय पञ्च वाद्य का प्रस्तुतीकरण किया. मध्यान्ह भोग आरती के पश्चात, शंकराचार्य चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को अभिव्यक्त किया.