दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे पोर्श हादसे पर फडणवीस हुए सख्त, कहा- पुलिस कर रही मामले की जांच - Pune Porsche crash - PUNE PORSCHE CRASH

Porsche Crash: पुणे पुलिस ने एक दुखद घटना के जवाब में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें एक नाबालिग लड़के ने पोर्शे टायकन से दो लोगों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी. इस मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानिए क्या कहा.

Devendra Fadnavis, Deputy CM Maharashtra
देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (IANS File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 8:13 PM IST

Updated : May 21, 2024, 8:49 PM IST

पुणे: पुणे पोर्श हिट एंड रन मामले में राज्य का माहौल गरमा गया है. विपक्ष ने इस मामले पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा की कड़ी आलोचना की. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने इस आलोचना का जवाब पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है. उन्होंने अब तक की जांच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

उन्होंने कहा, 'घटना से लोग गुस्से में और परेशान थे. इसी के चलते मैं पुलिस कमिश्नर से घटना की पूरी जानकारी लेने आया हूं. मैंने मामले का विस्तार से अध्ययन किया है'. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'इस मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई की और धारा 304 लगाई. यह लड़का 17 साल 8 महीने का है. इसलिए, बाल अधिकार बोर्ड उसके खिलाफ बालिग के तौर पर कार्रवाई करेगा. बाल अधिकार बोर्ड के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. शराब देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. बच्चे के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.'

पुणे में हिट एंड रन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के कारण पुणे में भारी जनाक्रोश हुआ है. जब नाबालिग आरोपी को बाल अधिकार के सामने पेश किया गया, तो बोर्ड ने बेहद विनम्र रवैया अपनाया. उन्होंने आरोपी नाबालिग को 15 दिनों के लिए सामुदायिक सेवा करने को कहा. निर्भया कांड के बाद किशोर न्याय प्रणाली में बदलाव किया गया था.

पढ़ें:पुणे लग्जरी कार की टक्कर से दो की मौत मामले में नाबालिग चालक का बिल्डर पिता गिरफ्तार

Last Updated : May 21, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details