अमरावती : एपी चुनाव आयोग ने सीएम वाईएस जगन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया जाए. नोटिस में सीएम जगन को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने की समय सीमा तय की गई थी.
सीईओ मुकेश कुमार मीना ने सीएम वाईएस जगन को नोटिस जारी कर तेलुगु देशम नेता चंद्रबाबू नायडू पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. सीईओ के नोटिस में कहा गया है कि सीएम जगन को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा.
तेलुगु देशम नेता वर्ला रमैया ने हाल ही में सीईओ मुकेश कुमार मीना से शिकायत की कि जगन ने चंद्रबाबू पर अनुचित टिप्पणी की है. वरला रमैया ने शिकायत में कहा है कि चंद्रबाबू की पशुपति (Pashupati) से तुलना करने वाली जगन की अनुचित टिप्पणियां चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत आती हैं.