दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीडीपी चीफ नायडू पर टिप्पणी : एपी चुनाव आयोग ने सीएम जगन से मांगा जवाब - AP EC issued notice - AP EC ISSUED NOTICE

AP EC issued notice : आंध्र प्रदेश चुनाव आयोग ने सीएम जगन मोहन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. टीडीपी नेता वर्ला रमैया ने जगन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

AP EC issued notices
सीएम जगन को नोटिस जारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 5:00 PM IST

अमरावती : एपी चुनाव आयोग ने सीएम वाईएस जगन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया जाए. नोटिस में सीएम जगन को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने की समय सीमा तय की गई थी.

सीईओ मुकेश कुमार मीना ने सीएम वाईएस जगन को नोटिस जारी कर तेलुगु देशम नेता चंद्रबाबू नायडू पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. सीईओ के नोटिस में कहा गया है कि सीएम जगन को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा.

तेलुगु देशम नेता वर्ला रमैया ने हाल ही में सीईओ मुकेश कुमार मीना से शिकायत की कि जगन ने चंद्रबाबू पर अनुचित टिप्पणी की है. वरला रमैया ने शिकायत में कहा है कि चंद्रबाबू की पशुपति (Pashupati) से तुलना करने वाली जगन की अनुचित टिप्पणियां चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत आती हैं.

जगन ने हाल ही में चंद्रबाबू की तुलना पशुपति से करते हुए टिप्पणी की थी. उन्होंने टिप्पणी की कि चंद्रबाबू की आदत धोखा देने की है. जब वर्ला ने जगन के भाषणों में अनुचित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए शिकायत दर्ज की, तो सीईओ ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि वे प्रारंभिक आकलन पर पहुंचे हैं कि जगन की टिप्पणियां संहिता का उल्लंघन थीं.

ये भी पढ़ें

चंद्रबाबू ने चुनाव आयोग से आंध्र में राजनीतिक हिंसा पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details