नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र: भारतीय शांतिरक्षक, नायक धनंजय कुमार सिंह को मरणोपरांत प्रतिष्ठित 'डैग हैमरस्कजॉल्ड' पदक से सम्मानित किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस की तरफ से यह सम्मान दिया जाएगा. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ काम करने वाले नायक धनंजय कुमार सिंह को 30 मई को एक समारोह में मरणोपरांत ‘डैग हैमरस्कजॉल्ड’ पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस दिन संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक दिवस मनाया जाता है.
बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते समय जान गंवाने वाले एक भारतीय शांतिरक्षक समेत 60 से अधिक सैन्य, पुलिस और नागरिक शांतिरक्षकों को उनकी सेवा तथा ड्यूटी पर रहते हुए सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत एक प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस 30 मई को संगठन के मुख्यालय में आयोजित औपचारिक समारोहों में 1948 के बाद से जान गंवाने वाले सभी संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के सम्मान में शांति रक्षक स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. गुतारेस एक समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे. इस दौरान उन 64 सैन्य, पुलिस और नागरिक शांति सैनिकों को मरणोपरांत ‘डैग हैमरस्कजॉल्ड’ पदक प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करते हुए अपनी जान गंवाई. इनमें वे 61 शांतिरक्षक भी शामिल हैं, जिनकी मौत पिछले साल हुई.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा में वर्दीधारी कर्मियों का दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता बनकर वैश्विक शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. दुनिया भर में 6 हजार से अधिक सैन्य और पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ, भारत का समर्पण अद्वितीय रहा है. लगभग 180 भारतीय शांति सैनिकों ने कर्तव्य के पथ पर चलकर सर्वोच्च बलिदान दिया है, जो किसी भी सैन्य योगदान देने वाले देश से सबसे अधिक संख्या है.