हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"कांग्रेस की आपसी लड़ाई सड़कों पर आई"...अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- राहुल गांधी ने झूठ बोलने में की PhD - Anil Vij statement - ANIL VIJ STATEMENT

ANIL VIJ REACTION ON CONGRESS : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्ट देरी से जारी करने पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है.

ANIL VIJ REACTION ON CONGRESS RAHUL Gandhi SUPREME COURT vvpat
राहुल गांधी पर भी किया कटाक्ष

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 11:10 PM IST

अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष

अंबाला :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने फिर से एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट को लेकर भी तंज कसा है. साथ ही वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

कांग्रेस की लिस्ट पर तंज :अनिल विज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट देरी से जारी करने पर तंज कसते हुए कहा है कि उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ साथ "कांग्रेस की आपसी लड़ाई भी सड़कों पर आ गई है". उन्होंने कहा कि पूरा महीना लगा है कांग्रेस को अपनी लिस्ट तय करने में, रोज इनकी लड़ाई हुई और अब लिस्ट बाहर आने के साथ-साथ इनकी लड़ाई भी जनता के सामने बाहर आ गई है. जो लड़ाई कभी अंदर बैठकर होती थी वो अब सड़कों पर आ चुकी है.

राहुल गांधी पर निशाना :वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है. वे रोज सुबह नींद से उठकर झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अच्छे से पता है कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाता है. साथ ही उन्होंने इस दौरान VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट की याचिका रद्द करने के फैसले का स्वागत भी किया. आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे रोने का इशू बना रहे थे क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव में हार सामने दिख रही है. अब ऐसे लोगों को कुछ और मुद्दा ढूंढना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

Last Updated : Apr 26, 2024, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details