अंबाला :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने फिर से एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट को लेकर भी तंज कसा है. साथ ही वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
कांग्रेस की लिस्ट पर तंज :अनिल विज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट देरी से जारी करने पर तंज कसते हुए कहा है कि उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ साथ "कांग्रेस की आपसी लड़ाई भी सड़कों पर आ गई है". उन्होंने कहा कि पूरा महीना लगा है कांग्रेस को अपनी लिस्ट तय करने में, रोज इनकी लड़ाई हुई और अब लिस्ट बाहर आने के साथ-साथ इनकी लड़ाई भी जनता के सामने बाहर आ गई है. जो लड़ाई कभी अंदर बैठकर होती थी वो अब सड़कों पर आ चुकी है.