दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में NDA कैंडिडेट पर हुआ 'जानलेवा हमला'! टीडीपी ने YSRCP पर लगाए गंभीर आरोप - Post Poll Violence in Tirupati - POST POLL VIOLENCE IN TIRUPATI

मंगलवार (14 मई) दोपहर को संदिग्ध YSRCP कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तिरुपति के चंद्रगिरि में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार पुलिवार्थी नानी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और नानी के सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. टीडीपी नेताओं ने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है और वाईएसआरसीपी के 'गुंडे' स्ट्रांग रूम के पास घातक हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहे हैं.

Andhra Pradesh Poll
फोटो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 10:13 PM IST

Updated : May 14, 2024, 10:19 PM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में चुनाव मतदान के बाद भी कथित तौर पर वाईएसआरसीपी के हमले जारी हैं. चंद्रगिरी में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार और टीडीपी नेता पुलिवार्थी नानी पर मंगलवार दोपहर हत्या का प्रयास किया गया. यह हमला तब हुआ जब पुलिवार्थी नानी तिरुपति में पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में एक स्ट्रॉन्ग रूम एग्जामिनेशन से लौट रहे थे जब वाईसीपी नेताओं ने उन पर हमला किया। इस घटना में नानी के सुरक्षाकर्मी घायल हो गये और कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हमले की घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिवर्थी नानी के समर्थकों ने विश्वविद्यालय में मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इस हमले की पूरी घटना कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए.

एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला!
टीडीपी नेताओं का आरोप है कि 150 से ज्यादा लोग आए और उन पर रॉड और चाकुओं से हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला नदावलुरु के सरपंच गणपति के नेतृत्व में किया गया. टीडीपी नेताओं ने इस घटना के लिए मौजूदा YSRCP नेता चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इसे कायराना हरकत बताया और उनके खिलाफ नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी नेताओं ने हार के डर से हमला किया है.

टीडीपी ने वाईएसआरसीपी पर लगाए गंभीर आरोप
टीडीपी नेताओं ने जोर देते हुए कहा कि, जब तक हमले में शामिल वाईएसआरसीपी नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी तरफ, हमले की जानकारी मिलने के बाद टीडीपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में महिला विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे. जिसके बाद आरोपियों के वहां होने की सूचना पर तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में हमला हुआ वहां एक कार में कथित तौर पर वाईएसआरसीपी के झंडे, शराब की बोतलें और घातक हथियार थे. खबर के मुताबिक, उस वाहन को नष्ट कर दिया गया.

टीडीपी का पुलिस से सवाल
टीडीपी नेताओं ने सवाल किया कि जब वाईएसआरसीपी के 'गुंडे' महिला विश्वविद्यालय के परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम के पास घातक हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहे थे तो पुलिस क्या कर रही थी. बताया जा रहा है कि, इस घटना को लेकर महिला महाविद्यालय परिसर जंग के मैदान में तब्दील हो गया. हालांकि, बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया.

ये भी पढ़ें:'सिर्फ रिजर्वेशन से नहीं चलेगा काम, कुछ और करने की जरूरत', मुस्लिम आरक्षण पर और क्या बोले नायडू?

Last Updated : May 14, 2024, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details