जलपाईगुड़ी:पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. मृतक की पहचान कुतुबुद्दीन शेख (45) के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक इलाके में शनिवार सुबह अमोनिया गैस रिसाव के कारण कोल्ड स्टोरेज के आसपास दहशत फैल गई. अमोनिया गैस का रिसाव होने पर पीड़ितों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाने पर एक की मौत हो गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया. इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी से एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम घुगुडांगा पहुंची.
सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी खरिजा बेरूबारी एक नंबर ग्राम पंचायत के घुगुडांगा स्थित टेपारामनी स्थित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस निकलने लगी. पुलिस के मुताबिक सुबह जनता कोल्ड स्टोरेज की सर्विसिंग की जा रही थी. इसी दौरान अमोनिया गैस का पाइप फट गया और एक व्यक्ति तुरंत झुलस गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जलने के बाद शेख को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में कर्मचारी की वहीं मौत हो गई.