रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान के लिए रायबरेली-अमेठी में राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. रायबरेली ऊंचाहार के जगतपुर क्षेत्र के दौलतपुर में आज गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. यहां उन्होंने अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद स्मृति ईरानी और रायबरेली लोकसभा सीट के प्रत्याशी दिनेश प्रताप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
अमित शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है. लेकिन, ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ढंग से नहीं हुई. मेरी बात याद रखना अगर ये इंडी अलायंस वाले आ गए, तो ये राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला लगा देंगे.
ये कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस परिवारवादी गठबंधन है. ये सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं. लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. वो कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट हैं. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इन्हें किसने विरासत में दी ये सीट?
जो परिवार की सीट कहते हैं, उनकी लोकसभा में 70 साल से कलेक्टर ऑफिस नहीं था. 2018 में वहां कलेक्टर ऑफिस की नींव डालने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है. पूरे उत्तर प्रदेश से गुंडों को चुन-चुनकर साफ करने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है.
मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज यहां से कहकर जाता हूं, आपको डरना है तो डरिये, लेकिन ये PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे. मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि अमेठी में स्मृति बहन और रायबरेली से दिनेश प्रताप जीतेंगे और ये दोनों सीट मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं.
मनोज पाण्डेय बोले, भले गर्दन कट जाए पर भगवान राम मेरे ही रहेंगे:ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने भाजपा का दामन थाम लिया. आज रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पाण्डेय को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अमित शाह ने मंच से कहा कि मनोज पाण्डेय आज भाजपा के साथ आ गए हैं. मनोज पाण्डेय सनातन का साथ देने के लिए आए हैं. वहीं सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने कहा कि राजनीति रहे ना रहे लेकिन सनातन के साथ हमेशा रहेंगे. गर्दन भले कट जाए लेकिन भगवान राम ही मेरे रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी फतेहपुर रैली LIVE; प्रधानमंत्री बोले- 4 जून के बाद यूपी के शहजादे भाग जाएंगे विदेश, टिकट हो गए बुक