उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

'चुनाव के पहले ही राहुल गांधी ने मान ली हार', अमेठी में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amethi Smriti Irani Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार का अमेठी से नामांकन ना करना इस बात का संकेत है कि चुनाव के पहले ही गांधी परिवार ने हार मान ली है. यदि गांधी परिवार को जीत की थोड़ी सी भी गुंजाइश लगती तो राहुल गांधी स्वयं यहां से चुनाव लड़ते.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 2:23 PM IST

अमेठी में मीडिया से बात करतीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी. (Etv Bharat)

अमेठी:Amethi Smriti Irani Rahul Gandhi:कांग्रेस के अमेठी से राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा को उतारने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार का अमेठी से नामांकन ना करना इस बात का संकेत है कि चुनाव के पहले ही गांधी परिवार ने हार मान ली है. यदि गांधी परिवार को जीत की थोड़ी सी भी गुंजाइश लगती तो राहुल गांधी स्वयं यहां से चुनाव लड़ते.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुकवार को मीडिया से बात करते हुए गांधी परिवार के अमेठी से चुनाव ना लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई भी जीत की गुंजाइश लगती तो वह अमेठी से नामांकन करते.

गांधी परिवार का अमेठी से नामांकन ना करना इस बात का संकेत है कि वह चुनाव से पहले ही हार मान के बैठ गए हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेहमानों का अमेठी में स्वागत है. मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं रखेंगे.

स्मृति ईरानी ने कहा की विगत पांच वर्षों में दो वर्ष कोरोना में बीत गए. बचे तीन वर्षों में हमने जो विकास किया उससे अमेठी की जनता लाभान्वित हुई है. उन्होंने कहा कि यह तो पहले से देश के पीएम ने कहा था कि वायनाड में चुनाव हो जाने के बाद गांधी परिवार कोई नई सीट चुनेगा, वही हुआ.

ये भी पढ़ेंः अमेठी में प्रियंका गांधी का रोड शो; कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में हुईं शामिल, बोलीं- चुनाव तक हम आपके साथ रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details