अमेठी:Amethi Smriti Irani Rahul Gandhi:कांग्रेस के अमेठी से राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा को उतारने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार का अमेठी से नामांकन ना करना इस बात का संकेत है कि चुनाव के पहले ही गांधी परिवार ने हार मान ली है. यदि गांधी परिवार को जीत की थोड़ी सी भी गुंजाइश लगती तो राहुल गांधी स्वयं यहां से चुनाव लड़ते.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुकवार को मीडिया से बात करते हुए गांधी परिवार के अमेठी से चुनाव ना लड़ने पर बड़ा बयान दिया है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई भी जीत की गुंजाइश लगती तो वह अमेठी से नामांकन करते.