अंबाला: हरियाणा में किसान आंदोलन पार्ट 2 का हिस्सा बने युवा किसानों के लिए अब एक और मुसीबत खड़ी हो सकती है. पुलिस ऐसे किसानों का पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की कार्रवाई कर रही है जो बॉर्डर पर किसी तरह की तोड़फोड़ या उपद्रव में शामिल थे. पुलिस ने ड्रोन और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर इन किसानों की पहचान करके उनकी जानकारी पासपोर्ट ऑफिस समेत दूतावासों में भेजेगी.
पिछले 13 फरवरी से किसान हरियाणा में अंबाला के शंभू बॉर्डर और जींद के खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं. इस बीच कई बार किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो किसानों ने भी पुलिस पर पथराव किया. हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करके किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है.
अंबाला पुलिस का कहना है कि जो किसान शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए किसी भी तरह का उपद्रव मचाने में शामिल रहे हैं, उनकी पहचान करके उनके कार्रवाई की जायेगी. उनकी सभी जानकारी पासपोर्ट ऑफिस में भेजकर उनके पासपोर्ट और वीजा रद्द करने के लिए कहा जायेगा. बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाये गये बड़े-बड़े ड्रोन कैमरों से उनकी पहचान की जा रही है.