हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने से एक दिन पहले बड़ा बयान दिया है. नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती होगी. इसके साथ ही नायडू ने कसम खाई कि अमरावती आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी. नायडू ने पोलावरम परियोजना को पूरा करने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम को आर्थिक राजधानी और एक हाईटेक सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'अमरावती हमारी राजधानी होगी. हम रचनात्मक राजनीति करेंगे, प्रतिशोध की राजनीति नहीं.' इसके साथ ही नायडू ने निवर्तमान सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर कटाक्ष किया, जिन्होंने कहा था कि वह विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे और वहां शपथ लेंगे. नायडू ने कहा कि 'लोगों ने विशाखापत्तनम में वाईएसआरसीपी को हराकर इस विचार का जवाब दे दिया है.'
चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में आयोजित एनडीए विधायक दल की बैठक में राजधानी को लेकर घोषणा की.इस बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से सदन का गठबंधन का नेता चुना गया है. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य में विकेंद्रीकृत विकास का विचार रखा था. उन्होंने अमरावती को विधायी राजधानी, विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी बनाया था.
मंगलवार की बैठक में नायडू ने कहा, 'हम लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष तरीके से काम करेंगे और किसी का आत्मसम्मान नहीं छीना जाएगा. हम सब मिलकर सबके लिए काम करेंगे.'