दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घने कोहरे से यात्री परेशान, श्रीनगर से सभी उड़ानें रद्द - SRINAGAR FLIGHT CANCELLED

श्रीनगर से आज 50 से अधिक उड़ानें निर्धारित थीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द (प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 4:18 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 6:49 PM IST

श्रीनगर: घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें आज रद्द कर दी गईं. हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि घने कोहरे के कारण विमानों के उड़ान भरने के लिए दृश्यता बहुत कम हो गई थी. श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने ईटीवी भारत को बताया कि दिन के लिए सभी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि कम दृश्यता के कारण विमानों का उतरना या उड़ान भरना असंभव हो गया है.

आज 50 से अधिक उड़ानें निर्धारित थीं, जिनमें सैकड़ों यात्रियों ने श्रीनगर से दिल्ली और अन्य शहरों की ओर प्रस्थान करने या आने की योजना बनाई थी. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि उनके द्वारा उड़ानें रद्द होने के कारणों की सूचना दी गई है. शनिवार को 63 उड़ानों में 11,169 यात्री हवाई अड्डे से आए या गए. 31 उड़ानों में 5,337 यात्री आए और 32 उड़ानों में 5,832 यात्री गए.

शुक्रवार को हवाई अड्डे के आसपास कोहरे के कारण एक उड़ान रद्द कर दी गई थी, हालांकि उसी दिन हवाई अड्डे से 61 उड़ानें संचालित हुईं. कश्मीर घाटी सर्दियों के सबसे ठंडे मौसम, 'चलई कलां' से जूझ रही है. यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ और 40 दिनों तक जारी रहेगा. पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दो दिनों तक बर्फबारी हुई थी. चलई कलां की शुरुआत के बाद से शुरुआती सप्ताह शुष्क रहे हैं. मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को कश्मीर में बर्फबारी और जम्मू में बारिश का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
गौरतलब है कि कश्मीर में कई जगहों पर फिलहाल तापमान माइनस में है. खासकर घाटी के उन इलाकों में जहां बर्फाबारी हो रही है. पर्यटक भी कश्मीर के मौसम का लुत्फ ले रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर सड़कें जाम हो चुकी हैं. जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियों में पर्यटकों के फंसे होने की खबर मिली.

वहीं, मौसम विभाग ने कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक कश्मीर और चिनाब घाटी के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

यह भी पढ़ें-पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें आज के मौसम का हाल

Last Updated : Jan 5, 2025, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details