उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव, बुधवार को गंगा में विसर्जित करेंगे चाचा राजपाल की अस्थियां - AKHILESH YADAV IN UTTARAKHAND

चाचा राजपाल की अस्थियां विसर्जित करने के लिए अखिलेश यादव उत्तराखंड पहुंचे हैं. कल गंगा में अस्थियां विसर्जित करेंगे.

UTTARAKHAND
चाचा राजपाल की अस्थियां विसर्जन के लिए उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 9:41 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 10:25 PM IST

देहरादूनःसमाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह का 9 जनवरी की सुबह निधन हो गया. उन्होंने मेदांता अस्पताल गुड़गांव में आखिरी सांस ली. पिछले काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अब उनके अस्थि विसर्जन के लिए उत्तर प्रदेश के सैफई से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रोफेसर रामगोपाल हरिद्वार पहुंचे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राजेंद्र चौधरी इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम 4:55 बजे उतरे. उसके बाद हरिद्वार की ओर उन्होंने प्रस्थान किया. सपा राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि हरिद्वार में कुछ लोग हयात और कुछ पीलीभीत हाउस में रुके हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कल अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम नमामि गंगे घाट पर सुबह 10:30 बजे होने जा रहा है. जिसमें सभी लोग और कई सपा कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता शाम 4:35 बजे हवाई मार्ग से लौट जाएंगे.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव 4 भाई थे. राजपाल, मुलायम सिंह से छोटे और शिवपाल यादव से बड़े थे. उनका अंतिम संस्कार 9 जनवरी को सैफई में उनके पैतृक आवास से 1 किलोमीटर दूर उनके खेत में बने अंत्येष्टि स्थल पर किया गया था.

ये भी पढ़ेंःसपा संस्थापक मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल यादव का सैफई में अंतिम संस्कार, अखिलेश समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद

Last Updated : Jan 14, 2025, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details