मुंबई: अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट ने बुधवार को वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने यहां पटेल के नाम की घोषणा की. पिछले वर्ष शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में विभाजन होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने अजित पवार गुट का दामन थामा था.
प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा उम्मीदवार होंगे. दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के इस फैसले से कई लोगों की भौंहें चढ़ गई हैं, जबकि प्रफुल्ल पटेल का राज्यसभा कार्यकाल बचा हुआ है. साथ ही इससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा छिड़ गई है.