नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अजित गुट ही असली एनसीपी है. वहीं, शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. इलेक्शन कमीशन का यह फैसला अजित गुट के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक आयोग ने शरद पवार गुट को कल बुधवार शाम तक नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा है.
चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि सबूतों के आधार पर यह फैसला किया गया है. आयोग ने कहा कि अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न को इस्तेमाल करने का अधिकार है. बता दे, दोनों गुटों के बीच करीब 6 महीने से पार्टी की पहचान को लेकर रस्साकसी जारी थी. आयोग ने आज इस विवाद को निपटा दिया. इस फैसले में चुनाव आयोग ने याचिका के सभी पहलुओं का पालन किया है.