नई दिल्ली :गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI685 से पक्षी के टकरा जाने से फ्लाइट रद्द कर दी गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉकपिट चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उड़ान रोक दी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे और घटना के बाद विमान को आवश्यक निरीक्षण के लिए भेज दिया गया.
डाबोलिम हवाई अड्डे पर हमारे ग्राउंड सहयोगियों ने हरसंभव सहायता प्रदान की." एयर इंडिया ने यात्रियों को टिकट रद्द करने और किसी अन्य तिथि पर निःशुल्क पुनर्निर्धारण का वादा किया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आश्वासन दिया, "उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. मेहमानों को रद्दीकरण पर पूर्ण धन वापसी और उनकी इच्छा के अनुसार किसी अन्य तिथि पर निःशुल्क पुनर्निर्धारण की भी पेशकश की गई थी."