दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया एक्सप्रेस गतिरोध खत्म, केबिन क्रू ने हड़ताल वापस ली, बर्खास्त कर्मचारी होंगे बहाल - Air India Express Crew Strike - AIR INDIA EXPRESS CREW STRIKE

Air India Express Cabin Crew Strike: एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू की हड़ताल खत्म हो गई है. श्रम आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि एयरलाइन प्रबंधन चालक दल के 25 सदस्यों को बहाल करने पर भी सहमत हो गया है जिन्हें विरोध प्रदर्शन के कारण बर्खास्त कर दिया गया था. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट.

Air India Express Cabin Crew Strike
एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू ने वापस ली हड़ताल (Photo- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस गतिरोध खत्म हो गया है. एयरलाइन के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियन ने गुरुवार को कहा कि हड़ताल पर गए चालक दल के सभी क्रू तुरंत ड्यूटी पर लौट रहे हैं. श्रम आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि एयरलाइन प्रबंधन केबिन क्रू के 25 सदस्यों को बहाल करने पर भी सहमत हो गया है जिन्हें विरोध प्रदर्शन के कारण बर्खास्त कर दिया गया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर चले गए थे, जिसके कारण 70 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.

नई दिल्ली स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को सरकार, एयरलाइन प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच पांच घंटे तक सुलह बैठक हुई, जो सफल रही है. बैठक के बाद मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय ने एक बयान जारी कर सहमति बनने की जानकारी दी. बयान पर प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन दोनों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

बयान में कहा गया है कि मीडिया द्वारा यह बताया गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के केबिन क्रू ने सामूहिक रूप से बीमार पड़ने की सूचना दी थी, जिससे उड़ान संचालन बड़े पैमाने पर बाधित हुआ है. विस्तृत चर्चा, विचार-विमर्श और मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) की अपील पर यूनियन के प्रतिनिधि (केबिन क्रू के सदस्य) इस बात पर सहमत हुए कि सभी केबिन क्रू सदस्य जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी, वे फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ तुरंत ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे.

बयान में आगे कहा गया है कि मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) की अपील पर एयरलाइन प्रबंधन 25 केबिन क्रू को तत्काल बहाल करने पर सहमत हुआ, जिन्हें हड़ताल पर जाने के बाद 7 और 8 मई को बर्खास्त कर दिया गया था. कंपनी प्रबंधन सेवा नियमों के अनुसार इन केबिन क्रू के मामलों की समीक्षा करेगा. ईटीवी भारत को मिले पत्र के अनुसार, मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा सुलह कार्यवाही के लिए अगली बैठक 28 मई को दोपहर 3 बजे तय की गई है.

ईटीवी भारत को मिले पत्र के अनुसार, मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा सुलह कार्यवाही के लिए अगली बैठक 28 मई को दोपहर 3 बजे तय की गई है.

गौरतलब है कि मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के लगभग 300 केबिन क्रू बीमार का हवाला देते हुए सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि नौकरी की सुरक्षा, वेतन संरक्षण और वरिष्ठता व विशेषज्ञता की मान्यता के आश्वासन के बावजूद एयर एशिया से एयर इंडिया एक्सप्रेस में ट्रांसफर के दौरान इन प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं किया गया. हवाई सेवा में संकट को देखते हुए दिल्ली क्षेत्रीय श्रम आयुक्त अशोक पेरुमल्ला ने एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ और एयरलाइन प्रबंधन को दोपहर 2 बजे सुलह कार्यवाही के लिए दिल्ली के द्वारका में स्थित उनके कक्ष में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था.

एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू द्वारा सामूहिक छुट्टी लेने के बाद गुरुवार को 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम आज 283 उड़ानें संचालित करेंगे. हमने सभी संसाधन जुटा लिए हैं और एयर इंडिया हमारे 20 रूटों पर विमान परिचालन करके हमारा समर्थन करेगी. हालांकि, हमारी 85 उड़ानें रद्द हो गई हैं और हम अपने यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित हुई है या नहीं.

ये भी पढ़ें-कर्मचारियों की कमी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज कैंसिल की 70 से अधिक उड़ानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details