श्रीनगर:आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रमुख और बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद ने सोमवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया, क्योंकि आज उनकी अंतरिम जमानत अवधि समाप्त हो गई. बता दें, रशीद को 2017 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद 2019 से वे तिहाड़ जेल में बंद थे.
ताजा जानकारी के मुताबिक रशीद सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट से रवाना हुए. उनके साथ एआईपी के मुख्य प्रवक्ता इनाम-उन-नबी भी थे. दिल्ली की अदालत ने रशीद को 7 सितंबर को अंतरिम जमानत दी थी और आत्मसमर्पण की तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की थी. हालांकि, अदालत ने उनकी जमानत को दो बार पहले 13 अक्टूबर तक और बाद में 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था. इस बीच, आतंकी फंडिंग मामले से संबंधित रशीद की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है.