आगरा: आगरा के क्रिकेटर ध्रुव जुरैल को गुरुवार को टेस्ट कैप पहनने को मिल गयी. क्रिकेटर ध्रुव जुरैल भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम (Indian Cricket Test Team) में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. गुरुवार से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब ध्रुव को खेलने का मौका मिला है. उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी. इधर, बेटा के टेस्ट कैप पहनते देखकर उनके माता और पिता भी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, बेटा की मेहनत से उन्हें ये दिन देखने को मिला है. इस दिन का इंतजार था. अब बेटा टीम इंडिया में बेहतरीन विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी करेगा. ये हमारी उम्मीद और आर्शीवाद है.
पिता चाहते थे बेटा फौज में जाएए ध्रुव ने क्रिकेट चुना:इंटरनेशनल क्रिकेटर ध्रुव जुरैल का जन्म 21 जनवरी 2001 को आगरा के खंदौली गांव में हुआ था. उसके पिता नेम सिंह जुरैल सेना से सेवानिवृत्त हैं और मां रजनी हाउस वाइफ हैं. ध्रुव की बड़ी बहन रजनी की हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. ध्रुव की पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई है. महज 22 साल की उम्र में ध्रुव को टीम इंडिया में टेस्ट की कैप मिली है. इस बारे में ध्रुव के पिता नेमसिंह जुरैल बताते हैं कि, बचपन में ही ध्रुव ने क्रिकेटर बनना है, ये चुन लिया था. जिसके लिए उसने मेहनत की. अपनी जिद और जुनून ने ये मुकाम पहुंचा है. जिसकी हमें बेहद खुशी है.
पिता बनाना चाहते थे फौजी: क्रिकेटर ध्रुव जुरैल के पिता नेमसिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने बताया कि, मैं चाहता था कि, बेटा ध्रुव भी मेरी तरह देश सेवा करें. वो सेना में भर्ती हो. फौजी बने. मेरा सपना था कि, ध्रुव नेशनल डिफेंस एकेडमी जॉइन करें. मगर, उसके सिर पर क्रिकेट का जुनून सवार था. भले ही बेटा सेना में नहीं गया. मगर, उसने जो फील्ड चुना भी है. वो भी अपने मकसद में कामियाब हुआ. आज टीम इंडिया में शामिल होकर देश सेवा ही कर रहा है.