बालासोर (ओडिशा) : भारत नेओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से शुक्रवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्षेपण सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा है.
बता दें कि यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आाइलैंड पर किया गया. इससे पूर्व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण 6 जून 2022 को किया था.
इस बारे में स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने कहा है कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी. इसमें सभी ऑपरेशनल पैरामीटर्स की पुन: जांच की गई है. अग्नि मिसाइल श्रृंखला की यह चौथी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल अपने रेंज की विश्व की अन्य मिसाइलों की तुलना हल्की है.