दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंसा के बाद मणिपुर में 13 दिन से बंद स्कूल-कॉलेज आज फिर से खुलेंगे, बंद रहेगा इंटरनेट - SCHOOLS COLLEGES OPEN IN MANIPUR

Schools Colleges Open In Manipur: इंफाल और जिरिबाम में हिंसा के बाद यह फैसला लिया गया था.

SCHOOLS COLLEGES OPEN IN MANIPUR
मणिपुर में आज से खुलेंगे स्कूल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:39 AM IST

इंफाल: मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल घाटी और जिरिबाम में दो सप्ताह से बंद चल रहे स्कूल और कॉलेज आज शुक्रवार से फिर से खुलेंगे. इन दोनों जगह पिछले 13 दिनों से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद थीं. राज्य की एन बीरेन सिंह ने सरकार ने इस बात की घोषणा की. बता दें, बोरोब्रेका राहत कैंप से लापता हुईं तीन महिलाओं और बच्चों की डेड बॉडी मिलने के बाद हिंसा फैल गई थी.

राज्य के शिक्षा निदेशक (स्कूल) एल. नंदकुमार सिंह और संयुक्त सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) दरियाल जूली अनल ने अलग-अलग आदेशों में सभी जिला और जोनल स्तर के अधिकारियों को शुक्रवार से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी, निजी, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है.

सिंह ने आदेश देते हुए कहा कि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय गृह विभाग के परामर्श से लिया गया है. मणिपुर सरकार ने 26 नवंबर को अशांत जिरीबाम जिले सहित छह कर्फ्यूग्रस्त जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया था. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छह जिलों - इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे. बता दें, छह जिलों के जिलाधिकारियों ने 16 नवंबर को जिरीबाम जिलों में लापता तीन बच्चों और तीन महिलाओं के शव बरामद होने के बाद मणिपुर के विभिन्न जिलों में हिंसा बढ़ने के बाद से कर्फ्यू लगाया था.

मणिपुर सरकार ने एहतियात के तौर पर बुधवार को अशांत जिरीबाम जिले सहित नौ जिलों में इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को दो और दिनों के लिए बढ़ाया. नौ जिलों में, मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन 29 नवंबर को शाम 5.15 बजे तक प्रभावी रहेगा.

घाटी और पहाड़ियों दोनों वाले नौ जिले, जहां इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन लागू किया गया है, वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी, चुराचांदपुर, जिरीबाम और फेरजावल हैं. हिंसक भीड़ ने 16 और 17 नवंबर को इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के घरों और बंगलों पर हमला किया और विभिन्न संपत्तियों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने कहा कि हिंसा और सार्वजनिक अशांति के हालिया मामलों में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक हिंसक वारदातों में 10 उग्रवादी मारे गए थे. वहीं, अधिकारियों ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि कर्फ्यू में ढील दी जाएगी कि नहीं.

पढ़ें:एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर हिंसा मामले की जांच शुरू की

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details