विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे - भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Rahul Gandhi bharat jodo Nyaya Yatra दो दिनों के आराम के बाद रविवार से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगे बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से राहुल गांधी का कारवां आगे की ओर कूच करेगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई है. bharat jodo Nyaya Yatra start from Raigarh
रायपुर/रायगढ़: राहुल गांधी की न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर कई राज्यों को पार करते हुए रायगढ़ पहुंची. लगातार उनका काफिला बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रा के प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने दो दिनों का विश्राम किया. अब रविवार को रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोबारा शुरू हो रही है.
राहुल गांधी दिल्ली से पहुंचेंगे रायगढ़: रविवार को राहुल गांधी दिल्ली से रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वह गांधी प्रतिमा से न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के आला नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस के बड़े नेताओं की बात करें तो उसमें जयराम रमेश और कन्हैया कुमार के शामिल होने की संभावना है.
"भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के कई इलाकों से गुजरते हुए खरसिया की ओर पहुंचेगी. राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए देश के गरीबों की आवाज उठा रहे हैं": ऊषा नायडू, राहुल गांधी की न्याय यात्रा की प्रभारी
रायगढ़ में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता: राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता रायगढ़ पहुंच चुके हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस नेता मोहन मरकाम और अन्य नेता रायगढ़ में कैंप किए हुए हैं. 11 फरवरी को रायगढ़ से यात्रा रवाना होगी और 12 फरवरी को यह यात्रा कोरबा पहुंचेगी. उसके बाद 13 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा सरगुजा में रहेगी. 14 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा बलरामपुर में पहुंच जाएगी.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर पूरा छत्तीसगढ़ तैयार है. कांग्रेस नेताओं की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज खुद इस यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.