शोपियां: जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले से पुलिस ने 2 आतंकियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया गया है. दोनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. बरामद आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर उनके खिलाफ यूए (पी) ए की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में हीरपोरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें, पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर के 6 जिलों में पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि मलिक चक चौराहे पर 44 आरआर और 14वीं बटालियन सीआरपीएफ के साथ शोपियां पुलिस द्वारा संयुक्त नाका चेकिंग के दौरान दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, पकड़ें गए आतंकवादी सहयोगियों की पहचान सुहैब इकबाल और मोहम्मद यूसुफ के रुप में हुई है. दोनों शोपियां के मलिक निवासी बाबा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है.