नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि AAP दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने ये बात कही. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. लेकिन राजधानी की सभी सात सीटों पर उन्हें बड़ी हार मिली है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, तब तक तानाशाही के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. आचार संहिता के कारण दिल्ली के रुके हुए कार्यों को गति देने के लिए सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार और रविवार को बैठक करेंगे. साथ ही शनिवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी पार्षदों के साथ बैठक करेगी.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव जीतने वाले दिल्ली के सातों नवनिर्वाचित सदस्यों ने LG सक्सेना से की मुलाकात
बता दें, बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई. देश भर से जो चुनाव परिणाम आए हैं उस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि कि दिल्ली के अधिकारों पर केंद्र सरकार हमले बोल रही है. जिस तरह से चुनी हुई सरकार के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय बेंच के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार ने पलट दिया. अधिकार छीन लिया. दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया गया.
लोगों को यह भरोसा है कि जनता के जनादेश पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करेगी और दिल्ली के अधिकारों की जो हड़प नीति है उसे बदलेगी. गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली व पूरे देश में आचार संहिता लागू थी. ऐसे में पिछले दो महीने से दिल्ली में विकास कार्य रुके हुए थे. आज मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि सभी विधायक जनता के बीच में रहेंगे और तेजी के साथ विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें:1993 में दिल्ली के लिए जितना पानी तय हुआ था, आज भी उतना ही पानी मिल रहा है - सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सौरभ भारद्वाज