नई दिल्ली :गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को हटाने की बात कहने के दो दिन बाद, पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने कहा, 'अगर ऐसा होता है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए. इसे हटाना एक बेहतरीन कदम होगा और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा.' दुलत कश्मीर को लेकर राय रखने को लेकर उत्सुक रहते हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारे में गहरी जानकारी के लिए माने जाने वाले पूर्व स्पाईमास्टर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा है, उसका मूल अर्थ यह है कि जम्मू कश्मीर में हालात बेहतर हो गए हैं और एएफएसपीए हटाया जा सकता है. तथ्य यह है कि केंद्रशासित प्रदेश में कानून और व्यवस्था में सुधार हुआ है और राजनीतिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के पुनरुद्धार की आवश्यकता है.'
उन्होंने कहा कि 'लोगों को तय करने दीजिए कि वे किसे वोट देना चाहते हैं.' एक इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा था कि 'हुर्रियत और पाकिस्तान एजेंटों के साथ कोई बातचीत नहीं होगी' साथ ही कहा कि कश्मीरी युवाओं के साथ चर्चा की जाएगी, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े संगठनों के साथ नहीं.'
जब दुलत से हुर्रियत और उसके भविष्य पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'हुर्रियत अभी भी अस्तित्व में है और कुछ लोग हैं जो अभी भी उस सोच के साथ हैं लेकिन तथ्य यह है कि एक संगठन के रूप में हुर्रियत एक निष्क्रिय संस्था है.'
उन्होंने कहा कि 'हुर्रियत भले ही अब एक निष्क्रिय संस्था है लेकिन मीरवाइज निष्क्रिय नहीं हैं और वह अभी भी कश्मीर के नेता हैं. और भविष्य में उनकी अहम भूमिका है. हर किसी की तरह मीरवाइज भी दिल्ली के दोस्त हो सकते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्हें पर्याप्त रूप से मुख्यधारा में लाया गया है और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.