नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर और जूनियर के बीच मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी थी. शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और रैगिंग में शामिल 7 छात्रों को गिरफ्तार किया. एक महीने पुराने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया था.
बता दें कि 13-14 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे जूनियर छात्र अपने कमरे में आराम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ सीनियर छात्र जबरन उनके कमरे में घुस आए. पीड़ित छात्र के अनुसार, सीनियर्स ने पहले रैगिंग की और विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट की. इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
एक महीने पुराने वीडियो पर हुआ एक्शन :घटना का वीडियो करीब दो मिनट का है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. कुछ छात्र एक अन्य छात्र के कमरे में घुसते हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. कमरे के अंदर और बाहर करीब 40 छात्र जमा हैं. एक छात्र ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन को की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन आरोपी छात्रों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है. यही नहीं छात्रों को निलंबित किया गया, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नही दी गई.
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मामले की शिकायत अभी तक लिखित तौर पर थाने में नहीं दी है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल 7 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें :