छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर के बीजापुर में लाल आतंक को झटका, एक साथ नौ नक्सलियों की गिरफ्तारी - Red Terror in Bastar

साय सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी है तब से नक्सलियों पर प्रहार जारी है. जनवरी से अब तक 120 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दूसरे मोर्चे पर नक्सलियों की गिरफतारी भी हो रही है. बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्स ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

BLOW TO RED TERROR IN BASTAR
बीजापुर में नौ नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:05 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के अलग अलग जगहों से कुल 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सिक्योरिटी फोर्स कामयाब हुई है. आठ नक्सलियों कों उसूर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक नक्सली के नैमेड़ थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. बीजापुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

उसूर से गिरफ्तार हुए नक्सलियों के बारे में जानिए: बीजापुर पुलिस ने बताया कि जिन नक्सलियों को उसूर से गिरफ्तार किया गया है. उसमें कई नक्सली हिंसा और आईईडी विस्फोट में शामिल रहे हैं. उसूर में की गई इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 196वीं बटालियन और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन 205वीं बटालियन शामिल थी. इसके अलावा इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की स्थानीय टीम भी थी.

उसूर से गिरफ्तार होने वाले नक्सली

  1. सोना कुंजाम
  2. अंडा कड़ती
  3. मंगू मड़कम
  4. संतोष कड़ती
  5. सोना मुचाकी
  6. हड़मा कड़ती
  7. सुरेश मड़कम
  8. देवेंद्र मुचाकी

"ये सभी आठों नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों के रूप में बीजापुर में सक्रिय रहे हैं. ये उसूर आवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल रहे हैं. इसके अलावा कथित तौर पर इन्होंने नक्सली बंद को लेकर पर्चा और बैनर लगाने का काम किया.": बीजापुर पुलिस

डीआरजी ने एक नक्सली को नैमेड से किया अरेस्ट: डीआरजी ने एक नक्सली को नैमेड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस नक्सली का नाम आयतु है और यह बीजापुर और नैमेड इलाके में पुलिस कर्मियों पर हमले की घटना में शामिल था.

नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, मारे गए सात नक्सलियों में से 6 नक्सली थे इनामी

दंतेवाड़ा और नारायणपुर बार्डर पर मारे गए 7 हार्डकोर नक्सली, 1000 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

नारायणपुर के इरकभट्ठी कैंप में नक्सली हमला, 4 बीजीएल दागे एक फटा, कैम्प और जवान सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details