दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम ने 15 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 26 मई को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम संयुक्त अभियान पर थी. इस दौरान जब सुरक्षाबलों के जवान गीदम के गुमलनार इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम को देखकर एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में फोर्स को कुछ नहीं हुआ. उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स को देखकर नक्सली भागने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों का पीछा किया और 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि बीजापुर से फोर्स ने दो नक्सलियों को अरेस्ट किया है.
"26 मई रविवार को सुरक्षाबलों की टीम शाम को साढ़े चार बजे सर्चिगं के दौरान गुमलनार के जंगलों में आगे बढ़ रही थी. तबी टेकरी के पास डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को देखकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. उसके बाद कुछ नक्सली इधर उधर भागने लगे. जिस पर सुरक्षाबलों के जवानों ने उनका पीछा किया और आठ पुरुष एवं सात महिला नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया": उन्नति ठाकुर, डीएसपी, दंतेवाड़ा
गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से नक्सली गिरफ्तार: सभी 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से की गई है. अरेस्ट होने वाले नक्सलियों में आठ पुरुष नक्सली और 7 महिला नक्सली हैं. पूछताछ में माओवादियों ने बताया कि वह सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे. इसलिए वह जंगल में छिपे हुए थे. नक्सलियों के पास से एक जिंदा आईईडी, बिजली के तार, डेटोनेटर, माओवादी पर्चे और अन्य दैनिक उपयोग के सामान को जब्त किया गया है.